भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के उत्तराखंड दौरे की शुरुआत ही खतरनाक तरीके से हुई। टिहरी जिले के घनसाली में आडवाणी का हेलीकॉप्टर बिजली के तारों में इस कदर उलझा की सबकी सांसे थम गईं।
हालांकि पायलट की सूझबूझ से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और तीन राउंड लगाने के बाद हेलीकॉप्टर ने टेक ऑफ करने में कामयाबी हासिल कर ली।
लालकृष्ण आडवाणी ने पिथौरागढ़ में जनता को संबोधित किया। इसके बाद वो घनसाल रवाना हुए। आडवाणी शुक्रवार सुबह 11 बजे पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान पहुंचे।
करीब एक घंटा जनसभा को संबोधित करने के बाद वह 12.15 बजे घनसाली के लिए रवाना हो गए जहां यह दुर्घटना हुई। आडवाणी घनसाली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आडवाणी और मोदी अल्मोड़ा सीट से पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा और नैनीताल सीट से पार्टी प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी के समर्थन में रैली करने यहां पहुंच रहे हैं।