पश्चिमी उत्तर पदेश में स्थिति बीजेपी के लिए विकट हो रही है I ५ दिन रह गये हैं वोटिंग के , मोहोल लगभग खिलाफ ही है I २७ में अब १० भी आ जाए तो बड़ी बात होगी I पहला राउंड का पोल इस चुनाव की दिशा सेट कर देगा I
असल में कांग्रेस का ६००० रूपए महीने का मुद्दा ज़मीन पर लोगो की राय बदलने लगा है I हालत ये है की किसानो को इस महीने आने वाली क़िस्त में भी सरकार बाकी ४००० एक साथ देने की सम्भावना पर काम कर रही है I
इस पुरे हिसाब किताब से एक बात तो तय है की देश की एक बड़ी आबादी वाकई अभी भी बेहद तंगी में जी रही है और उसको अगर किसी भी तरह से १२००० रूपए महीने में आने की स्थिति दिख रही है तो वो इसको अपने लिए बेह्टर मान रहा है
सामाजिक तोर पर इसे सुरक्षा के तोर पर भी लिया जा रहा है बीजेपी इस पर ज्यदा इसलिए भी नहीं कह पा रही है क्योंकि वो पहले ही यूनिवर्सल बेसिक इनकम का कांसेप्ट पर विचार व्यक्त कर चुकी थी, बीते ४ महीने में कई बार ऐसा लगा था जब लोगो ने इस बात की उम्मीद लगा ली थी लेकिन सरकार की तरफ से घोषणा नहीं हुई जिसका फायदा कांग्रेस ने बेहतरीन तरीके से उठा लिया है