main newsराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४
अखिलेश के खास मंत्री ने पत्रकार के लिए रखवाई रिश्वत!

शनिवार दोपहर के ढाई बजे। जगह, सपा प्रत्याशी प्रो. अभिषेक मिश्र का चुनावी दफ्तर। कार्यक्रम की कवरेज के लिए पहुंचे संवाददाता की तरफ हजार रुपये के नोटों की एक गड्डी बढ़ाई गई।
पूछने पर कहा गया, ‘पेट्रोल का खर्चा समझकर रख लीजिए’। संवाददाता ने सख्ती से मना किया तो बात संभालने के लिए उसके सामने मिठाई परोस दी गई।
संवाददाता ने यह पेशकश भी ठुकराई और खबर लिख दी। अखबार में खबर प्रमुखता से छपी, तो अब सपा के कुछ नेता मामले को दबाने में जुटे हुए हैं।