दिल्ली में गुरुवार से हुए शुरू हुए विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया।
यह हंगामा इतना तीखा था कि इस दौरान विधानसभा स्पीकर के माइक को भी खींचा गया। बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य सदन के वेल में पहुंच गए और सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग करने लगे।
बीजेपी के विधायक आरपी सिंह और सुभाष सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा में एजेंडा के पेपर फाड कर सोमनाथ भारती के चेहरे पर फेंक दिया। साथ ही आरपी सिंह ने सोमनाथ भारती के टेबल पर चूड़ियां और लिपस्टिक भी रख दिया।
विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सोमनाथ भारती के इस्तीफे को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के टेबल पर अदरक रख दिया।