गुंजन सक्सेना फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की आलोचना झेल रहे धर्मा प्रोडक्शन वायु सेना के फिल्म को लेकर दिखाए गये महिलाओं से भेदभाव पर सख्त हुआ है I फिल्म के अनुसार गुंजन को शुरूआत में काफी संघर्ष करना पड़ा था I वायुसेना में उनके साथ कुछ सालों के लिए भेदभाव हुआ था I लेकिन अब खुद गुंजन जब ये कह रही हैं कि उन्हें समान अवसर मिले थे तो ये बात फिल्म के खिलाफ जा सकती है
फिल्म को लेकर महिला आयोग भी सख्त दिखाई दे रहा है महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा तो इसकी स्क्रीनिंग बंद करवाने के मांग करते हुए कहा है कि अगर इस फिल्म ने फोर्सेस के खिलाफ कुछ भी दिखाया है, तो इसे नहीं देखा जाना चाहिए और मेकर्स को माफी भी मांगनी चाहिए.
आपको बता दें गुंजन सक्सेना ने न्यूज पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें भारतीय वायुसेना में समान अवसर मिले थे. वो कहती हैं- भारतीय वायुसेना तो इस फिल्म की जान है I मुझे वायुसेना में समान अवसर मिले थे, मुझे लगता है अभी भी सभी महिलाओं को वहां समान अवसर मिलते हैं. पिछले 20 साल में वायुसेना में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. ये इस बात को दिखाता है कि वायुसेना भी बदलाव को खुले दिल से स्वीकार करती है.