बुंदेलों की धरती पर समाजवादी पार्टी की पहली चुनावी महारैली में पीएम बनने का सपना देख रहे मुलायम सिंह यादव ने जनता के सामने हाथ जोड़ लिए।
मुलायम ने मोदी, मायावती, मनमोहन और लालू पर जमकर निशाना साधा।
अपनी बात खत्म करते हुए जनता के सामने हाथ जोड़े और कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि हमें दिल्ली पहुंचा देना।
पत्रकारों से भी किया निवेदन
रैली में मुलायम सिंह ने कहा कि पत्रकार भी निष्पक्ष होकर लिखें। कहा, अगर आप मेरी मदद नहीं कर सकते तो कम से कम खिलाफत भी न कीजिए। मुलायम सिंह इतना भी बुरा नहीं है। मुलायम ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह यूपी को गुजरात बना देंगे। लेकिन हम यूपी में गुजरात की तरह कत्लेआम नहीं होने देंगे। उन्हें खदेड़कर भगा देंगे।
जब पुराने साथी पर बरसे
मुलायम ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सीबीआई के चंगुल से कोई अभी तक बचा है तो वह अखिलेश और मुलायम हैं। जो लोग मुजफ्फरनगर में जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और कहते हैं कि मुलायम पीएम नहीं बन पाएंगे, तो वह पहले अपनी गद्दी बचाएं।
मुलायम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मेरे सम्मान का सवाल है। आप हमसे वादा करिए, उसे निभाइए। वादाखिलाफी नहीं करिएगा।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि जब मैंने पार्टी बनाई थी तो अंग्रेजी अखबारों ने मेरा मजाक बनाया था। लेकिन आज सपा इतनी ताकतवर पार्टी हो चुकी है कि वह केंद्र सरकार बनाने का माद्दा रखती है।
बाबर से की सपा की तुलना
मुलायम ने सपा की तुलना बाबर से की। उन्होंने कहा कि बाबर ने यहां ढाई सौ साल इसलिए राज किया क्योंकि वह अनुशासित था। सपा के लोग भी बहुत अनुशासित हैं। मुलायम ने मुगलकाल की जमकर तारीफ की और इतिहास की खूब बातें बता डालीं।
सपा सुप्रीमो ने रैली में आए लोगों से अपील की कि वे उन्हें इतने वोट दें कि सपा के बिना केंद्र में सरकार ही नहीं बन पाए।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को अगर किसी पार्टी ने सबसे ज्यादा मदद दी है, तो वह सपा ही है। पानी के बंटवारके लिए सपा ने ही विशेष निधि की व्यवस्था की। बजट से ज्यादा पैसा बुंदेलखंड को दिलवाया।
मुसलमानों की जमकर ‘वंदना’
मुसलमानों और किसानों पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने सबसे ज्यादा इनपर मरहम लगाया है। मुसलमान और किसान ही देश की प्रगति में सबसे ज्यादा योगदान देते हैं। अस्सी फीसदी कपड़ा मुसलमान ही बनाता है। हथियार भी यही तैयार करते हैं।
मुलायम ने केंद्र सरकार को हीन, कमजोर और बेशर्म सरकार बताया। महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया।
अखिलेश ने गिनाए काम
इसके पहले अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने अपना हर वादा पूरा किया है। चाहें लैपटॉप वितरण हो, कन्या विद्याधन हो, मुस्लिम बालिकाओं को वित्तीय मदद हो या फिर मेडिकल कॉलेज हो। अखिलेश ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार जनता का पैसा जनता को लौटाने का काम कर ही है।