ग्रेनोवेस्ट में बढ़े डेंगू के मामले, आज से शुरू होगा निरीक्षण अभियान

मच्छर जनित बीमारियों में सबसे प्रमुख डेंगू इस समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे ज्यादा प्रकोप फैला रहा है प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार डेंगू के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र बन गया है 70% से ज्यादा मामले यहां की सोसाइटी में मिल रहे हैं ऐसे में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए बुधवार से मलेरिया विभाग की टीम यहां प्रत्येक सोसाइटी का निरीक्षण करेगी ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे ज्यादा मामले मिले हैं इसलिए इस बार इस पर विशेष फोकस है बीमारियों को रोकने के लिए यहां विशेष अभियान चलाया जाएगा

सहायक मलेरिया अधिकारी श्रुति वर्मा

स्मरण रहे वर्तमान में जिले में डेंगू के 64 मरीजों की पुष्टि की गई है जिसमें 40 से ज्यादा मरीज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैं बीते हफ्ता जांच के दौरान यहां कई सोसाइटी और मच्छरों के लारवा भी मिले हैं जिसके चलते साथ सोसाइटी को नोटिस भी जारी किया गया है