भगवान जब दुख देता है तो वह भी एक साथ देता है कल 15A में रहने वाली जिस महिला में कोरोना संक्रमण की खबर आई थी उसके बाद उनके पुत्र और नौकर समेत दो अन्य लोगों को जांच के लिए भेजा गया , आज एक और जानकारी आ रही है कि उनके पति का आज सुबह दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में हृदयाघात से निधन हो गया
आपको बता दें की कल खबर आयी थी की नॉएडा 15A से एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है जो १२ अप्रैल को दिल्ली से अपने बेटे के यहाँ इलाज के लिए आयी थी I जिसके बाद उनके पुत्र , एक सर्वेंट , पास में ही चाय की दुकाने करने वाले एक व्यक्ति और मदर डेरी संचालक को टेस्ट के लिए भेजा गया था
ऐसे में आज सुबह आयी इस खबर के बाद मामला और गंभीर हो गया है