देश भर में आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती पॉप्युलैरटी से न सिर्फ बीजेपी, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी डरा हुआ है। आरएसएस ने दिल्ली में आप की कामयाबी को बीजेपी के लिए बड़ा संकट बताया है।
संघ ने कहा है कि राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत से बीजेपी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की, वहीं दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को सरकार बनाने से रोक दिया।
आपको बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों में से बीजेपी ने 32 सीटें हासिल की थीं और उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। पहली बार सियासत में कदम रखने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 28 सीटें हासिल कर बीजेपी का रथ रोक दिया और दिल्ली की सत्ता हासिल करने में कामयाब रही।