भाजपा के सूत्रों से आ रही खबरों की माने तो राज्स्स्थान में बड़े गुर्जर नेता सचिन पायलेट भाजपा में शामिल हो सकते है I बताया जा रहा है की वो कल जेपी नड्डा की मौजूदगीमें ऐसा हो सकता है
इससे पहले पुराने कांग्रेसी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट की नाराजगी को जायज बताते हुए कहा कि कांग्रेस में टैलेंट की कद्र नहीं होती। उन्होंने अपने पुराने सहयोगी को याद करते हुए कहा, ‘सचिन पायलट को भी राजस्थान सीएम द्वारा साइडलाइन और सताया जाता देख दुखी हूं। यह दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता की कद्र नहीं है।’
डेप्युटी सीएम सचिन पायलट की नाराजगी ने अशोक गहलोत सरकार के लिए खतरा पैदा कर दिया है। खुद दिल्ली में जमे पायलट अपने साथ 23 से 24 विधायकों को लेकर बागी तेवर अपनाए हुए हैं। दोनों नेताओं के बीच सरकार बनने के बाद से ही खींचतान चल रही थी जो अब शायद चरम पर पहुंच चुकी है।