सोमवार को गौतमबुद्ध नगर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के भाजपा जिला कार्यालय पर पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी ।
समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया रहे । इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के पदग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीतिनीति और केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें ।
17 सितंबर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से सेवा पखवाडे के रूप में रक्तदान शिविर स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान भारत कार्ड के लिये जनजागरूक अभियान के लिये बाईक रैली का आयोजन प्रत्येक ज़िले में किया जा रहा है ये सेवा पखवाड़ा २ अक्टूबर 2023 तक सभी जनपदों में चलेगा इन कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ता अपनी सहभागिता निभाते हुए जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएँ
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सब मिलकर पार्टी की रीति नीति और सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुँचाएँगे।
समारोह में मुख्य रूप से निर्वतमान जिला अध्यक्ष विजय भाटी दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणीत भाटी, हरीश ठाकुर, एचके शर्मा, बिजेंद्र प्रमुख सेवानंद शर्मा पवन नागर सतेंद्र नागर, कर्मवीर आर्य रवि जिंदल, रिंकु भाटी इन्द्र नागर पवन रावल कपिल गुर्जर सत्यपाल शर्मा इंदरजीत टाइगर मनोज भाटी मनोज प्रधान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे