दिल्ली बीजेपी से बड़ी खबर आ रही है दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने आदेश गुप्ता को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है आदेश गुप्ता एक साल पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं।
माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह चेहरा व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए आगे किया है। मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने जमीनी और दिल्ली से जुड़े नेता को अध्यक्ष बनाया है, जिसकी मांग काफी वक्त से चल रही थी। आदेश गुप्ता एक वक्त में ट्यूशन पढ़ाकर अपना घर चलाते थे।
दरअसल मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते समय बीजेपी पूर्वांचल को साधने का प्रयास कर रही थी लेकिन अरविंद केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव को मनोज तिवारी रोकने में नाकाम रहे और दिल्ली चुनाव के बाद ही यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि जल्द ही मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष से हटाया जाएगा भाजपा के अंदर बाहरी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी काफी गुस्सा था जिसको लेकर बीजेपी ने अबकी बार दिल्ली के ही बाशिंदे को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है
आपको बता दें कि बीते 5 साल से भाजपा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सामने मजबूत विपक्ष नहीं बन पाई है जमीनी मुद्दों को ना उठा पाना विपक्ष के तौर पर भाजपा की नाकामी रही है और अब कोरोना काल में भी भाजपा का प्रदेश संगठन ऐसा कुछ नहीं कर पा रहा था जिसमें भाजपा लोगों के बीच में अपनी बात रख सके और अरविंद केजरीवाल की नाकामियों को बता सके । लगातार भाजपा में मनोज तिवारी को लेकर असंतोष बढ़ रहा था बीते 6 महीने से दिल्ली में विधवा पेंशन बंद है और प्रदेश अध्यक्ष की हीला हवाली के चलते भाजपा के तमाम कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे थे