ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसायटी में आंधी की वजह से एक टावर के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। इससे फ्लोर की बालकनी और पार्किंग में खड़ीं 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
फ्लैट नंबर 1805 में रहने वाले मिथुन वार्ष्णेय ने बताया की मालवा उनके फ़्लैट पर गिरते हुए नीचे कारो पर गिरा उनको अभी हुए इस सोसायटी में शिफ्ट दो साल भी पूरे नहीं हुए है । बिल्डर मेंटेनेंस द्वारा साफ सफाई के अलावा कोई ठोस कदम अभी नहीं उठाया गया है।
लोगों का आरोप है कि बिल्डर मेंटिनेंस की तरफ से मलबा हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। पुलिस आई, लेकिन उसने भी बिल्डर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है