नोएडा प्राधिकरण की 200 करोड़ की एफडी को बैंक में जमा कराने के बीच बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर 40000000 निकालने वाला अब्दुल कादिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है इसके साथ ही पुलिस सभी संदिग्धों से भी लगातार पूछताछ कर रही है ।
पुलिस के अनुसार मामला इतना हाई प्रोफाइल है कि बुधवार 24:00 तक बैंक से लेकर प्राधिकरण और थाने में इसको लेकर जय माध्यमिक चलती रही नोएडा जून के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्दी अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया जाएगा
जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण ने 23 जून को बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर 62 ब्रांच में 200 करोड़ रुपए की अवधि करा के लिए जमा कराए थे प्राधिकरण ने सभी का कागज बैंक को सौंप दिए थे लेकिन बैंक की तरफ से एवरी नहीं की गई । इस दौरान एक जालसाज अब्दुल कादिर मैं खुद को नोएडा प्राधिकरण का अकाउंट अफसर बताकर 3.90 करोड़ रुपए तीन अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए किंतु जब वह दोबारा 9 करोड रुपए ट्रांसफर करा रहा था तब बैंक में काम करने वाली एक लड़की को शक हुआ और यह मामला सामने आ गया