किसान आंदोलन में भड़काऊ ट्वीट्स पर अकाउंट ब्लॉक करने पर ट्विटर की ना के बाद भारत सरकार का रुख गंभीर हो गया मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने ट्विटर के इस रवैया के प्रति जवाब ट्विटर की जगह भारतीय ऐप कू पर देकर अपने इरादे साफ कर दिए । कू पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा गया है कि सरकार इस पर जल्द ही प्रतिक्रिया देगी
ट्विटर पर जवाब देने की जगह भारतीय एप कू पर जवाब देने को भी भारत सरकार का एक ज़बाब ही माना जा रहा है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने लिखा कि ट्विटर ने भारत सरकार के साथ बैठक करने के लिए निवेदन भेजा था। मंत्रालय के सचिव को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी। मंत्रालय ने नोट किया कि जब इसी बीच ट्विटर ने सार्वजनिक रूप से ब्लॉग लिख कर अपनी प्रतिक्रिया जारी कर दी है, तो भारत सरकार भी जल्द ही इस सम्बन्ध में जवाब देते हुए अपना बयान जारी करेगी।