सरकार की तमाम हिदायतों और निर्देशों के बाबजूद ग्रेनो वेस्ट में कुछ दूकान दार मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने में लगे हैं I नेफोवा सदस्य मनीष कुमार के अनुसार ऐसी ही एक घटना सुपरटेक इकोविलेज 1 मे मार्केट में हुई है I उन्होंने बताया की ऐसा यह वाकया सोसाइटी निवासी श्याम प्रधान के साथ हुआ है,
उन्होंने सोशल मीडिया में डाले अपने पोस्ट में कहा कि शनिवार रात को ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर1 के सुपरटेक इको विलेज1 सोसाइटी के कमर्शियल में “Express Ration” नामक दुकान है जो 100ml सैनिटाइजर रु 240 में बेच रहा। जब उसे बोला गया कि 200ml का रु100 से ज्यादा नहीं ले सकते तो सैनिटाइजर हाथ से छीनन लिया, सभी सैनिटाइजर को दुकान के डिस्प्ले से हटा दिया और फिर बोला कि हमारे पास सैनिटाइजर नहीं है।