Breaking : सचिन सीमा के घर फोर्स तैनात, मिलने वालों पर भी लगाई गई रोक

ग्रेटर नॉएडा के रबुपुरा से बड़ा समाचार है, सोमवार को नोएडा में सीमा के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही, उनसे मिलने जुलने वालों पर भी रोक लगा दी गई है। कल से मीडिया में ऐसे समाचार आये थे कि सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बीच पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर में तोड़फोड़ हुई है l पाकिस्तान के डाकुओ ने ३० हिन्दुओ को बंदी बना लिया है l जिसके बाद सचिन के घर सीमा से मिलने के लिए मीडिया की भीड़ जुटने लगी l

सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वहां फोर्स तैनात कर दी गई। सीमा हैदर के घर को जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है। यधपि पुलिस का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग है। हम लगातार सीमा हैदर की एक्टिविटी और मिलने जुलने वालों पर नजर रख रहे हैं। सूत्रों से पता चला कि इस मामले को लेकर ATS फिर से अलर्ट हो गई है। अब सीमा पर नजर रखी जा रही है।

सभी शुभकामनाओं के लिए क्लिक करें

सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर मंत्रमुग्ध नहीं है एटीएस, खंगाल रही है सीमा हैदर की कुंडली

वहीं सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के संपर्क में वह कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी। दरअसल, जांच एजेंसियों को बिना किसी की मदद के सीमा हैदर के दुबई होकर नेपाल आने और आसानी से भारत में प्रवेश करने की थ्योरी गले नहीं उतर रही है।