हरिनगर से भाजपा के प्रत्याशी बने तेजेंदर पाल बघ्गा, #Bagga4HariNagar का जोर शुरू

बीजेपी ने देर रात आखरी लिस्ट जारी कर दी है जिसके बाद बीते दिनों पहली लिस्ट में नाम ना आने पर ट्रोल हुए तेजेंदर पाल बघ्घा हरिनगर सीट से प्रत्याशी बनाए गये है I

आपको बता दें हरिनगर सीट पर सिख और पंजाबी वोटो की महत्वपूर्ण भागी दारी है , आम आदमी पार्टी ने पिछली सरदार जगदीप सिंह को टिकट दिया था लेकिन इस बार उनका टिकट काट कर कांग्रेस से आयी राजकुमारी ढिल्लो को टिकट दिया है

वहीं अपना टिकट काटे जाने से नाराज हरदीप ने भी राजकुमारी ढिल्लों को सिख्हो के दंगे मारने वालो लोगो से जोड़ा है I ऐसे में तेजेंदर पाल बघ्घ पर दांव लगाना बीजेपी को यहाँ सफलता दिला सकता है ट्वीटर पर उनके समर्थको ने कल से #Bagga4HariNagar को ट्रेंड करना शुरू कर दिया गया है I