भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी,युवा में पूर्वांचल समाज की मांग को किया दरकिनार, अब बनेगा अलग से पूर्वांचल मोर्चा
भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने देर शाम भाजपा युवा मोर्चा के सभी 11 मंडलों की लिस्ट जारी कर दी । भाजपा जिला अध्यक्ष एक दिन पहले ही एनसीआर खबर को बता चुके थे कि गुरुवार को उनके पास सभी की लिस्ट आ जायेगी जिसके बाद वो इसको जारी कर देंगे । असल में युवा मोर्चा को लेकर मंडल अध्यक्षों और युवा मोर्चे के अध्यक्ष के बीच तमाम लोगो को लेकर मतभेद की सूचना सामने आई थी। वही कुछ लोगो ने अनुसार विधायक भी आने वाले चुनाव को लेकर अपने समर्थकों को ही मंडल में लाना चाहते थे जिसके कारण युवा मोर्चे के गठन में देरी हो रही थी । लेकिन कल जिलाध्यक्ष विजय भाटी के हस्तक्षेप के बाद ये लिस्ट जारी कर दी गई । जिसके बाद एक बार फिर से जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने साबित किया कि जिले में उनके कंट्रोल से बाहर कुछ नही है

पूर्वांचल समाज की मांग की किया दरकिनार
वही इस पूरे घटना क्रम को लेकर बिसरख मंडल में पूर्वांचल समाज की मांग को एक बार फिर दरकिनार कर दिया क्या जिस पर पूर्वांचल समाज ने तीव्र प्रतिक्रिया भी दी लेकिन अब जब सब नाम घोषित हो गए हैं तो इन प्रतिक्रियाओं का क्या मतलब होगा यह आने वाला समय ही तय करेगा । पूर्वांचल समाज से एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की भाजपा के सभी विधायक सांसदों और संगठन के लोगों को लग रहा है कि शहरी वोट हर हाल में भाजपा को ही जाएगा ऐसे में इस वोट बैंक पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है इसलिए गांव के लोगों की तरफ रुझान रहा है ऐसे में पूर्वांचल समाज समय आने पर ही फैसला लेगा
पूर्वांचल समाज के लिए भाजपा बनाएगी अलग पूर्वांचल मोर्चा
वही पूर्वांचल समाज की मांग नाराजगी को देखते हुए विजय भाटी दो दिन पहले ही एनसीआर खबर से एक बातचीत में बता चुके हैं कि जिले स्तर पर युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा की तरह पूर्वांचल मोर्चा भी गठित करने जा रहे है जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।