ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को मेंटेनेंस टीम के रॉबिन सिंह और मुकेश कुमार के खिलाफ आरोप लगाते हुए एक मीटिंग की और आरोप लगाया कि मेंटेनेंस टीम के अधिकारी सोसाइटी निवासियों को बीते कई हफ्तों से किए जा रहे सवालों पर जवाब नहीं दे रहे हैं बल्कि उसके उल्टे 4 लोगों पर धक्का-मुक्की के झूठे f.i.r. लिखवा दिए जिसके बाद निवासियों ने शांतिपूर्ण विरोध कर इन अधिकारियों को हटाने की मांग की है
जानकारी के अनुसार सोसाइटी के पानी का करीब ₹5000000 बकाया है जिसका हिसाब निवासी मेंटेनेंस के अधिकारियों से मांग रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है जिसके कारण पिछले रविवार भीम एंटरेंस कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया गया था घेराव के एक हफ्ते बाद शनिवार को मेंटेनेंस टीम ने 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें निवासियों का धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया निवासियों के अनुसार यह f.i.r. इस रविवार होने वाली प्रदर्शन को रोकने के लिए लगाई गई थी 16 अप्रैल को बिल्डर के साथ निवासियों की बैठक भी है ऐसे में निवासियों ने बिल्डर को ईमेल करके समस्याओं का समाधान करने की मांग की है
एनसीआर खबर ने इस प्रकरण को लेकर मेंटेनेंस टीम के रॉबिन सिंह से हेल्प डेस्क नंबर पर बात करने की कोशिश की जिस पर किसी लड़की ने फोन उठाकर बताया कि रॉबिन सिंह आज छुट्टी पर है और उसके बाद फोन काट दिया दोबारा बात करने पर मोबाइल नहीं उठाया गया ।