ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों में युवा अब लोगो की मदद के लिए आगे अा रहे है । अरिहंत आर्डन में युवाओं ने एक ग्रुप बनाया है जिसमें वह लोगों के लिए दूध सब्जियां उनकी डिमांड पर लाकर दे रहे हैं ग्रुप के एक सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि हम लोग रोज शाम तक उनके आर्डर ले ले रहे हैं और पैसे पेटीएम से ले रहे हैं उसको फिर आगे से समान मंगा कर उनको डिलीवर कर दे रहे है वहीं हवेलियां वैलेंसिया में ग्रॉसरी से शुरू हुआ लोगों की मदद का क्रम अब अब स्थापित स्वरूप लेने लगा है इस पहल को शुरू करने वाले हैं रोहित ने बताया कि उन्होंने विनय सिंह और धनंजय सिंह के साथ मिलकर सब्जियां दूध और फल को बाहर बनी मार्केट में एक जगह रखकर लोगों को डिस्ट्रीब्यूटर करना शुरू कर दिया है
नेफोवा भी बांट रही लोगो को सामान
ग्रेनो वेस्ट में बायर्स सबसे बड़ी संस्था नेफोवा भी सोसाइटी में और बाहर गरीब लोगों को रो मेटीरियल्स बटवा ने का काम कर रही है नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के अनुसार Nefowa शुरू से ही करोना के खिलाफ अभियान में सैनिटाइजर मास्क आदि बांट रही थी अब लोगों की जरूरत को देखते हुए खाने के सामान को बांट रहे हैं
बना हुआ खाना ना बांटे: बिसरख एस एच ओ की अपील
वहीं कुछ लोगों ने उत्साह में खाना बनाकर भी बांटना शुरू किया जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वह किसी को भी बना हुआ खाना ना दें क्योंकि अगर उनके हाथ का बना खाना खाकर कोई बीमार होता है तो उसकी जिम्मेदारी उसी की होगी