कलेक्ट्रेट परिसर में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुलाल लगाकर रंगो के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख व समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक पर्व है, जो हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। जिलाधिकारी ने होली मिलन समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर सद्भाव एवं उल्लास के पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए होली के पर्व को सौहार्द पूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि होली का ऐतिहासिक पर्व समाज में सद्भाव राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे का ज्वलंत उदाहरण है। सभी जनपद के नागरिक इस ऐतिहासिक पर्व को परंपरागत एवं मेलजोल के साथ मनाएं और किसी प्रकार का उद्दंड करने का प्रयास ना करें। यही सच्ची होली का पर्व मनाने का संकल्प होना चाहिए। होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार तथा समस्त विभागीय अधिकारी गण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।