देश में आज इन खबरों को लेकर काफी गहमागहमी बनी रहेगी एनसीआर खबर ने उन सब का एक संकलन किया है
- उपभोक्ता कानून में सोमवार से किए बदलावों से घटिया सामान बेचने वालों, गुमराह करने वाले विज्ञापन देने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। घटिया सामान बेचने वालों को छह महीने की जेल हो सकती है या एक लाख रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। यही नहीं भ्रामक विज्ञापन करने पर सेलिब्रिटी पर भी 10 लाख तक जुर्माना लग सकता है
- दादरी विधायक तेजपाल नागर दादरी सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौन्द्रीयकरण के लिए आज 11 बजे सादुल्लापुर में भूमि पूजन करेंगे । इससे अच्छेजा, सादुल्लापुर, बैदपुरा, सैनी, सुनपुरा, खेड़ी, भनौता, रूपवास आदि गांवों के निवासियों को राहत मिलेगी
- आईसीसी बोर्ड की आज ऑनलाइन बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर निर्णायक दौर की चर्चा होगी।
- आज NEA बाज़ार का उदघाटन सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर और डा महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह करेंगे I सेक्टर 6 स्थित NEA भवन में इस ऑनलाइन बाज़ार के आने से उधमियो को अपना सामान बेचने में आसानी होगी
एनसीआर खबर आज का दिन आपको रोजाना सुबह ८ बजे आने वाले पुरे दिन में होने वाली प्रमुख राजनैतिक सामाजिक घटनाओं पर आपको अपडेट देगा I आप अपने आने वाले इवेंट्स की जानकारी हमें 9654531723 पर दे सकते है