गाजियाबाद में कल हुई बारिश में उल्कापात होने की खबर है , मीडिया में आई खबरों के मुताबिक़ साहिबाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात जब तेज बरसात हो रही थी। तब आसमान से आग के गोलों के गिरने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि इन 3 गोलों से तीन जगह आग लग गई। बारिश में भी यह आग बुझ़ नहीं रही है। लोग आग के इन 3 गोलों को उल्का पिंड बता रहे हैं। ये 10-10 मिनट के अंतराल पर 3 जगह गिरे हैं।
लोगो के अनुसार शाम से ही बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक ही एक आग का गोला बारिश में नीचे गिरा। वह तेजी से धधक रहा था। बारिश के बाद भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। आग के गोलों के गिरने के समय इलाके में अचानक ही रोशनी छा गई थी।