ग्रेनो वेस्ट में घर ख़रीदारों का विरोध प्रदर्शन जारी, राष्ट्रपति को लिखेंगे इच्छा मृत्यु की मांग का पत्र
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने घर की मांग और रजिस्ट्री को लेकर घर खरीदारों का विरोध प्रदर्शन इस रविवार भी जारी रहा लोगों ने अपनी रहमान का पुराना होने पर विरोध स्वरूप राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु का अधिकार देने की मांग की चिट्ठी लिखने की बात की है साथ ही अनशन करें की बात की है
जल्द इच्छा मृत्यु की अपील को लेकर घर ख़रीदार राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखेंगे।
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार
आपको बता दें कि पिछले हफ़्ते कार-बाइक रैली कर घर ख़रीदारों ने अपनी ताक़त दिखाई थी। इस रैली में बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए थे। इस हफ़्ते एक बार फिर एक मूर्ति गोल चक्कर पर घर ख़रीदार जुटे और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
श्री राधा एक्वा गार्डेन के घर ख़रीदार शशांक माहेश्वरी, प्रशांत, प्रभास दास, शशि, अतुल, अंजित,सुरेंद्र, अविनीश, सुजीत का कहना है कि उनके घरों का निर्माण ही रुका हुआ है। चार साल से वो लोग सिर्फ़ इंतज़ार कर रहे हैं। घर ख़रीदारों का कहना है कि ना सरकार सुन रही है और ना अथॉरिटी, आखिर वो जाएं तो कहां जाएं।
चार साल से वो लोग सिर्फ़ इंतज़ार कर रहे हैं, ना सरकार सुन रही है ना प्राधिकरण
शशांक माहेश्वरी
विरोध प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहीं कासा ग्रीन्स वन की घर ख़रीदार निधि सक्सेना और अनुपमा मिश्रा का कहना है कि रजिस्ट्री पर सिर्फ़ झूठे वादे मिले हैं। जनप्रतिनिधियों को समस्याएं पता है लेकिन वो भी इसके हल के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में अलग अलग सोसायटी से पहुंचे घर ख़रीदारों का कहना है कि उनकी अनदेखी को वो भूलेंगे नहीं और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देंगे।