इको विलेज वन को आज देर शाम बिसरख पुलिस ने सील कर दिया । सुपरटेक इको विलेज वन हाउसिंग सोसाइटी में इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित कई लोग मिले हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने हाउसिंग सोसायटी को कंटेनमेंट जॉन की दूसरी श्रेणी में शामिल किया है। हालांकि ग्रेटर नोएडा में बीते 2 महीनों में ये पहली बार रहा जब कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा सोसायटी सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई तो उसका विरोध हुआ । अब तक ऐसी घटनाएं नहीं हुई थी । भीड़ को लाने वाले नेताओं ने पुलिस पर टावर कि जगह पूरी सोसायटी को सील करने पर आपत्ति जताई और खूब हंगामा किया ।
प्रशासन की ओर से चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के साथ बिसरख एस एच ओ मुनीश चौहान खुद यहां पहुंचे थे । उन्होंने लोगो को समझाने की कोशिश की ऑर उनको बताया कि प्रशासन के कार्य में ऐसे बाधा डालना ठीक नहीं है । वो एडीएम के आदेश पर कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहे है जिसके मुताबिक सोसायटी को अगले आदेश तक सील करना है
सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियाँ
सीलिंग की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में हाउसिंग सोसाइटी के निवासी मुख्य द्वार पर पहुंच गए। सभी लोग पूरी सोसाइटी को सील करने का विरोध कर रहे थे I जानकारी के अनुसार सोसायटी में पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोगो ने व्हाट्स एप्प ग्रुप में संदेश भेज कर लोगो को गेट पर बुला लिया । भीड़ को देख कर लग रहा था कि लोग भीड़ के दबाव में प्रशासन को कार्यवाही को रोकना चाहते था। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी भीड़ नजर अंदाज करती दिखी।