Brahmam Digital Media Desk l पर्यावरण के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से एच सी एल आगामी 19 मार्च को साइक्लोथॉन – 2023 का आयोजन करने जा रहा हैं जिसमें विभिन्न वर्ग के युवाओं को 23 लाख रुपये के पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी एच सी एलके इवेंट निदेशक अभिषेक मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
आपको बता दें एचसीएल समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस के साथ साथ युवा पीढ़ी को भी प्रोत्साहित करता रहता हैं। इसी कड़ी में एच सी एल द्वारा आगामी 19 मार्च को साइक्लोथॉन -2023 का आयोजन कर रहा हैं जिसमें विभिन्न वर्ग के विजेताओं को 32 लाख रुपये के पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।
एच सी एल के इवेंट निदेशक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आगामी 19 मार्च को साइक्लोथॉन-2023 के आयोजन में 19-35 आयु वर्ग के लिए 60 किलोमीटर कि रोड रेस होंगी जिसमें केवलसाइकिलिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया ( सी एफ आई ) के लाइसेंस धारक ही साइक्लिस्ट का हिस्सा ले सकते हैं। वही एम बी टी रेस ( माउंटेन बाईक ) के लिए 30 किलोमीटर कि रेस होंगी। जिसमें 35 वर्ष की आयु के साइक्लिस्ट भी भाग ले सकते हैं। इसके आलावा ग्रीन राइड में 18 से अधिक आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं वही यह रेस 15 किलोमीटर की होंगी। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 28 फरवरी हैं। वही पंजीकरण के लिए साइक्लोथॉन की बेब साइड www.hclcyclothon.com पर विवरण देखा जा सकता हैं