दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर BJP ने केजरीवाल को बताया जिम्मेदार, हिटलर संग लगाए पोस्टर

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ राजनीति भी तेज होने लगे है। बीजेपी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी तुलना हिटलर से कर दी है। आपको बता दें बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के कई इलाकों में अरविंद केजरीवाल की तुलना हिटलर से करते हुए पोस्टर लगाए हैं।

विज्ञापन

 

पोस्टर लगवाने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का कहना है कि यह सुप्रीम कोर्ट का बयान है कि दिल्ली के मालिक ने इसे गैस चेंबर में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह दुनिया में दूसरा उदाहरण होगा कि एक शासक ने अपने स्टेट में रहने वाले लोगों को गैस चैंबर में मारने का प्रयास किया है इससे पहले हिटलर ने ऐसा किया है।