Gurgaonmain newsएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टदिल्लीनोएडाफिल्म सिटीबाहरी एनसीआर
दिल्ली एनसीआर में आधी रात तेज भूकंप के झटके से सहमे लोग
दिल्ली एनसीआर में देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए मंगलवार रात 2:00 बजे जब लोग सोए हुए थे तो अचानक तेज झटके महसूस हुए जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया पोस्ट जानकारी के अनुसार भारत नेपाल और चाइना इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्र बताया जा रहा है और उसका सेंटर नेपाल में कहीं है जिसकी तीव्रता 5.7 है । अभी तक किसी नुकसान का समाचार नही है ।