समाजसेवी संस्था नोवरा ने दादरी विधानसभा विधायक तेजपाल नागर से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से 51000 का चेक कोरोना से लड़ने के लिए दान दिया। गौरतलब है के यह राशि संस्था के संस्थापक सदस्यों से ही एकत्रित की गई है , संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान ने एनसीआर खबर से बताया कि वह दादरी विधायक श्तेजपाल नागर एवं नॉएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा दान दी गई राशि से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री कोष में यह दान दे रहे हैं।