देश मे बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई का दिवाली गिफ्ट दे दिया है I दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ा दिया है I नए नियम के बाद अब ऑटो का मीटर 25 रुपये की जगह 30 रुपये से डाउन होगा ओर उसके बाद हर किमी किराया 9.5 रुपये की जगह 11 रुपये देना होगा I इसके साथ ही ऑटो में एक्स्ट्रा सामान के लिए अब 7.5 रुपये की जगह 10 रुपये देने होंगे I आम आदमी के लिए रहाट की बात बस इतनी है कि नाइट और वेटिंग चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है I
आपको बता दें कि पिछली बार 2020 में ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ा था जबकि टैक्सी का किराया साल 2013 में बढ़ाया गया था। दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा के न्यूनतम किराए में 5 रुपए, एसी और गैर-एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर किराये में 4 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की है।