स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में नोएडा की सबसे बड़ी सोसायटी केपटाउन सेक्टर 74 में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों ने एक सभा कर आजादी के लिये लड़ने वाले शहीदों को याद किया और तिरंगा वितरण किया।
रविवार 14 अगस्त को सुबह 10 बजे केपटाउन AOA की पहल पर सभी निवासियों ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और महिलाओं के साथ ढ़ोल नगाड़े और देश भक्ति के गीतों पर नाचते गाते हुए विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम केपटाउन के बड़े एमफ़ीथिएटर में 15 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 8.30 बजे से ध्वजारोहण के साथ मनाया जायगा। ध्वजारोहण सेवा निवृत्त सेनाधिकारियों के साथ किया जायगा। स्वातंत्र्य के पुनीत पर्व पर केपटाउन के प्रतिभावान बच्चों को केप मेधा सम्मान से विभूषित किया जायगा और पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जायगा