मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दवाओं के साथ दुआओं की भी जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक, एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सीने में दर्द होने और जिम में कसरत के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें कल एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।
डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि राजू की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें दवाओं के साथ दुआओं की भी जरूरत है। राजू के दिल की धमनियों में कई ब्लॉकेज हैं।
उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन, 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे और 10 अगस्त की सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े । फिल्हाल, डॉक्टर्स का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है।
आपको बता दें, कॉमेडी में राजू श्रीवास्तव ने खूब नाम कमाया है। वो इस फिल्ड के बेताज बादशाह हैं। वो कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा हैं। फैंस उनके मुंह से हर पल कुछ ना कुछ सुनना चाहते हैं जिससे फैंस के चेहरे पर हंसी आए। इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। वहीं, इस खबर ने कॉमेडियन के परिजनों समेत इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस को भी तगड़ा झटका दिया है।
बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-चैंपियंस’ राजू श्रीवास्तव ने जीता था। वो सालों से अपने टैलेंट के दम पर लोगों को गुदगुदाते नजर आए हैं। यही वजह है कि फैंस इस खबर से सतके में हैं, और लगातार दुआएं मांग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।