यूपी पुलिस का एक और कारनामा: आगरा में चार और छह वर्षीय बच्चों को बनाया मारपीट का आरोपी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस ने ऐसा कारनामा किया, जिससे एक परिवार के होश उड़ गए। थाना किशनी पुलिस ने मारपीट के मामले में चार साल और छह साल के दो मासूमों को आरोपी बना दिया। बच्चों की मां ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बच्चों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की गुहार भी लगाई है।