राजेश बैरागी l आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किए जाने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मद्देनजर कल 26 जुलाई को नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा रोड शो किया जाएगा। दोपहर 12 बजे प्रारंभ होने वाला यह रोड शो इंडिया एक्सपो सेंटर पहुंचेगा जहां प्राधिकरणों के अधिकारी उद्यमियों के साथ दोपहर के भोजन पर आयोजन की सफलता के लिए वार्ता करेंगे।
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के संचालक मन मोहन बिष्ट और भूमिका गोयल से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस2023)को सफल बनाने के लिए 26 जुलाई को रोड शो का आयोजन किया जाएगा। दोनों प्राधिकरणों द्वारा रोड शो में शामिल होने के लिए अपने अपने क्षेत्र के बड़े छोटे उद्यमियों से संपर्क साधा गया है।रोड शो दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।इंडिया एक्सपो सेंटर पहुंचने पर दोनों प्राधिकरणों के अधिकारी और उद्योगपति दोपहर के भोजन पर आयोजन को लेकर चर्चा करेंगे।
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के साथ मिलकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 के पहले संस्करण का आयोजन कर रही है। इस प्रदर्शनी को उत्तर प्रदेश के लिए एक ध्यान केंद्रित समकालीन सोर्सिंग प्लेटफार्म के रूप में विविधिकृत किया गया है जिसमें भारत और विदेशों से विभिन्न श्रेणियों और क्षेत्रों के खरीदार और विक्रेताओं को एक मंच पर लाया जा सके। ट्रेड शो में भाग लेने वाले सभी प्रदर्शकों को अपनी प्रोद्योगिकी और नये उत्पादों के प्रदर्शन व बी टू बी तथा बी टू सी बैठकें आयोजित करने के लिए एक शानदार मंच उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ट्रेड शो में 12 और 36 वर्गमीटर के बूथ तथा खाली स्थान प्रदर्शकों को क्रमशः 7 हजार व साढ़े छः हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।