लखनऊ में पिटबुल द्वारा अपनी ही मालकिन की हत्या करने की भयावह घटना अभी आप नहीं भूले होंगे कि शनिवार को मवाना में भी इसकी पुनरावृत्ति होते होते बची । मवाना में पुलिस चौकी के पास दुकान स्वामी के पिटबुल कुत्ते ने बाइक मिस्त्री का काम सीख रहे किशोर को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया गंभीर अवस्था में किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल स्थित पुलिस चौकी के पास सौरभ पुत्र चितरंजन की मकान और दुकानें हैं इन्होंने एक पिटबुल कुत्ता पाला हुआ है सौरभ की दुकानों में दानिश बाइक मिस्त्री का काम करता है यहीं पर फरीद कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय सलीम भी काम सीखता है शनिवार शाम 6:00 बजे पिटबुल कुत्ता गेट पर बना था सलीम भी वहां मौजूद था जैसे ही वहां से निकला कुत्ते ने उसे दबोच लिया और उसके चेहरे और गले के साथ हाथ में काट कर लहूलुहान कर दिया लोगों ने कुत्ते के जबड़े में पेचकस से खोलकर सलीम को छुड़ाया जिसके बाद किसी और को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको दिल्ली रेफर कर दिया है
कुत्तो के आतंक पर आपकी राय
[IT_EPOLL id=”43082″][/IT_EPOLL]दुकान मालिक फरार
घटना के बाद जब कुत्ते को उसके मालिक के बेटे सौरभ उसे वापस ले जा रहे थे तो उसने सौरभ को भी काट कर घायल कर दिया । हालांकि सौरभ की स्थिति किसी को नहीं पता है क्योंकि घटना के बाद से ही दुकान मालिक परिवार समेत फरार हो गया हैं
डीएम ने कार्यवाही का दिया आश्वासन
वही पिटबुल कुत्ते के काटने का मामला जिला मुख्यालय पहुंच गया डीएम दीपक मीणा ने एडीएम अखिलेश यादव को प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए डीएम ने कहा कि इस मामले में मुख्यालय से भी टीम भेजी जाएगी एडीएम अखिलेश यादव के अनुसार कुत्ते ने किशोर को काट कर घायल कर दिया है जिसका उपचार चल रहा है वही मवाना के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार नगर पालिका ने मवाना में आवारा और पालतू कुत्तों की गणना नहीं कराई है ना ही अभी तक कोई रिकॉर्ड तैयार किया गया है ऐसे में कुत्ते पालने के नियम और दिशा निर्देशों का पालन पिटबुल का मालिक कर रहा था इस पर स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता