main newsएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टनोएडा
नोएडा में श्री मद भागवत कथा : मुख्य यजमान बीडी शर्मा समेत सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने जा रहा है इस कथा के आयोजन से पूर्व रविवार को मुख्य यजमान बीडी शर्मा, पत्नी मुनेश शर्मा और पुत्री रेणु भारद्वाज ने साथ हजारों महिलाओं में कलश यात्रा निकाली ।

संस्था के महासचिव भानु प्रताप लवानिया ने एनसीआर खबर को बताया कि सेक्टर 12 के कलारिया बाबा मंदिर के सामने बने मैदान में 4 सितंबर से 10 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांय 7 बजे तक श्री मद भगवान का रसपान कराया जाएगा । कथा व्यास श्री राजेंद्रानंद स्वरस्वती जी अगले 7 दिन भक्तो को भगवान के दिव्य रूप के दर्शन करवाएंगे