DCP ने थाना सेक्टर 20 नॉएडा में पुलिसकर्मियों को बांटी सुरक्षा किट

कोविड-19 महामारी का संक्रमण अभी भी खतरा बना हुआ है और कोरोना संक्रमण की जद में पुलिस वाले भी आ गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में भी अभी तक एक थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी की भी मौत हो चुकी हैI जिसके बाद से पुलिस विभाग में डर का माहौल है

This image has an empty alt attribute; its file name is 4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg

ऐसे में डीसीपी प्रथम ज़ोन नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुचे ने एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से पुलिसकर्मियों का करने पहुंचे. जहां उन्होंंने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के उपकरण बांटे जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित होकर लोगों की सेवा कर सकें

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg

डीसीपी प्रथम जोन नोएडा राजेश यश के अनुसार पुलिस विभाग त्यौहारों के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाके, बैंक सहित तमाम जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. साथ ही पुलिसकर्मी थानों पर भी अनेक तरह के लोगों से प्रतिदिन मिलते हैं. वही विभाग में एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत से यह नसीहत मिली कि ज्यादा से ज्यादा अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए