थोड़ा में जहां एक और त्यागी समाज की महापंचायत के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं वहीं इस मामले को लेकर नोएडा के सांसद और त्यागी समाज के निशाने पर आ रहे डॉ महेश शर्मा ने पुलिस प्रशासन को अपनी और अपने अस्पतालों की सुरक्षा के लिए पुलिस को एक पत्र लिखा है पत्र में महेश शर्मा ने इस महापंचायत को संदिग्ध ओर प्रायोजित बताया है I
गौतम बुध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने कमिश्नर आलोक सिंह को लिखे पत्र में एक समाज का जिक्र करते हुए कुछ हिंसात्मक गतिविधि होने की आशंका जताई गई हैI सांसद ने इस आशंका के बीच कैलाश अस्पताल और अपने घर पर पुलिस से चिट्ठी में सुरक्षा मांगी हैI सांसद ने कहा है कि मेरे प्रति दुष्प्रचार करने की भी बात कही जा रही हैI
इससे पहले महापंचायत को लेकर संपर्क किए जाने पर सांसद महेश शर्मा ने समाचार एजेंसी भाषा को बयान दिया था जिसमें कहा गया है, “मेरा त्यागी समाज से किसी तरह का कोई द्वेष नहीं हैI हम एक परिवार की तरह हैंI सोसाइटी में महिला से अभद्रता के बाद मैंने इस घटना के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग एक जनप्रतिनिधि के रूप में की थीI”
उन्होने आरोप लगते हुए कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हुआ, जिसमें मेरे नाम पर विचार चल रहा था. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों का मकसद मुझे विवादों में लाना था, ताकि प्रदेश स्तर पर कोई जिम्मेदारी मुझे नहीं मिल पाए