updated@6.00नोएडा में आज 6 कोरोना संक्रमित की पुष्टि प्रशासन ने की है प्रशासन से आई रिपोर्ट के अनुसार आज 22 रिपोर्ट आई हैं जिनमें 16 मरीज नेगेटिव पाए गए। रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल 222 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 135 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 85 एक्टिव मरीज है इसके अलावा 452 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है
आज मिले मरीज में 27 और 29 साल के दो पुरुष सेक्टर 66 नोएडा से हैं सेक्टर 66 से ही 40 वर्षीय एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है इसके अलावा सेक्टर 8 नोएडा से 22 साल के एक लड़के के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि प्रशासन ने किया
इसके अलावा २ मरीज सेक्टर १२ से मिले हैं