नोएडा मे महापंचायत को लेकर पुलिस को लिखे पत्र के बाद सांसद से मिलने कैलाश अस्पताल पहुंचे रहे ब्राह्मण समाज के लोग
नोएडा मे त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर शहर मे माहोल गरम है I नोएडा पुलिस कमिश्नर को अपनी सुरक्षा के लिए लिखे पत्र के बाद नोएडा मे ब्राह्मण समाज के लोग सांसद से मिलने कैलाश अस्पताल पहुँच रहे है I पंचायत मे त्यागी समाज की भीड़ को देखते हुए सांसद डा महेश शर्मा ने अपनी सुरक्षा की मांग की थी I इस समाचार के मीडिया मे आने के बाद से ही चिंतित ब्राह्मण समाज कैलाश अस्पताल पहुँचने लगा है
वहीं त्यागी महापंच्यात मे भी महिलाओ की हिस्सेदारी को देख कर लग रहा है कि श्रीकांत त्यागी कि पत्नी अनु त्यागी के उत्पीड़न के विरोध मे त्यागी समाज कि महिलाए भी भारी संख्या मे पहुंची है I
