सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को सर तन से जुदा कर देने की मिली धमकी

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को जान के मारने की धमकी मिली है I वकील के घर पर एक पर्चा मिला है जिसमें लिखा है, ‘सर तन से जुदा कर देंगे.’ I विनीत जिंदल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद अब मामले की जांच शुरू हो गई हैI

विनीत जिंदल का आरोप है कि उन्हें पहले भी देश व विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली हैI विनीत जिंदल ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे काम करता है लेकिन पर्ची फेंकने वाले का चेहरा इस कैमरे में कैद नहीं हो पाया I