देश में फैली कोरोना महामारी के बीच जहाँ लोग समाज में एक दुसरे के मदद के लिए आगे आ रहे है , दान कर रहे ही वहीं देश में मशहूर शायर मुनान्न्वर राना ने अपनी सांप्रदायिक सोच से सबको हैरान कर दिया है । मुनव्वर ने को रोना पर मुसलमानों को बचाते हुए लिखा कि कोरो ना आप मुसलमान हो जाता है
जिसके बाद मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने मुनव्वर राणा को ट्विटर पर जवाब दिया
मोहतरम @MunawwarRana साहब, मुरीद हूँ आपका. इश्क़ करता हूँ आपकी शायरी से, लेकिन आपके इस शेर ने दिल तोड़ दिया. आपने क़लम का इस्तेमाल एक ग़लत बात पर पर्दा डालने के लिये और भावनाएँ भड़काने के लिए किया. आप कब से हिंदू-मुसलमान वाली ज़हनीयत का शिकार हो गए? अफ़सोस. #TablighiJamaat https://t.co/j0gdZnpu9f
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) April 2, 2020