#Kaali: फिल्म में माता काली का अपमान करने वाली डायरेक्टर लीना के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मुकदमा दर्ज़

काली फिल्म में हिंदुओ की आराध्य माता काली के अभद्र फिल्मांकर करने वाली फिल्मकार लीना के खिलाफ दिल्ली पुलिस में कई शिकायतें भी दर्ज हो गई हैं। इस मामले में लीना के खिलाफ गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम के द्वारा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है साथ ही उन्होंने पोस्टर पर रोक लगाने की भी मांग की है। अपने शिकायती पत्र में गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने लिखा है कि माता काली का धूम्रपान करते हुए दिखाया गया पोस्टर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

ऐसे में फिल्म की डायरेक्टर लीना और अन्य पर, आईपीसी की धारा 295, 295A ,504 समेत अन्य धाराओं के और आईटी एक्ट 2005 की धारा 66-67 के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाये।

क्या है विवाद ?

कल लीना ने सोशल मीडिया पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म, “काली” का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें मां काली को सिगरेट पीता हुआ दिखाया गया है जिनके एक हाथ में lgbtq कम्युनिटी का झंडा भी है । इस पोस्टर को लेकर लोगों में गुस्सा है।

लीना मणिमेकलई डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं जो लगातार ऐसी विवादित फिल्में बनाती रहती हैं। पोस्टर में माँ काली का अपमान साफ़ तौर पर देखा जा सकता है जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है और अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस में फिल्ममेकर लेना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर दी गयी है।