दिल्ली में हुए बटला एनकाउंटर केस में आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई गई है । साकेत कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है. कोर्ट ने 8 मार्च को आरिज खान को करार दिया था
कोर्ट ने आरिज पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी किया है जिसमें 10 लाख रुपये इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को दिए जाएंगे।
आपको बता बाटला एनकाउंटर केस में इंस्पेक्सर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे जबकि आरिज के 2 साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे । एक अन्य आरोपी शहजाद अहमद को 2013 में सजा हुई थी। आरिज तब भाग गया था साल 2018 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था।