क्रासिग रिपब्लिक की पंचशील वेलिगटन सोसायटी की एओए ने बिल्डर पर सुरक्षा गार्ड को दो माह का वेतन न देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम, एसएसपी के साथ ही जीडीए उपाध्यक्ष से करते हुए भुगतान कराने को कहा है। बिल्डर इन आरोपों को गलत ठहरा रहा है।
सोसायटी एओए महासचिव संदीप निगम ने शिकायत में कहा है कि सोसायटी का मेंटीनेंस बिल्डर द्वारा किया जा रहा है। सोसाइटी में तैनात 40 से ज्यादा गार्ड और 30 हाउसकीपिग स्टाफ के वेतन का भुगतान मार्च महीने से नहीं किया गया। उन्होंने बिल्डर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वेतन दिलाने की मांग की है।
वही बिल्डर इन आरोपों को गलत ठहराते हुए वेतन न देने की बात सोसायटी की राजनीति से प्रेरित बताया है। बिल्डर के अनुसार मार्च माह के वेतन के तौर पर 6 अप्रैल को एडमायर बिजनेस सॉल्यूशन प्रा. लि. को 7 लाख 63 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। अप्रैल माह का वेतन भी अभी दो या तीन दिन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।