प्रत्याशी की जांच : BA पास भी नही है समाजवादी पार्टी के नोएडा विधान सभा प्रत्याशी सुनील चौधरी

सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी (Sunil Chaudhary SP -RLD Candidate Noida ) ने अपना नामांकन दाखिल किया उनके नामांकन के अनुसार सुनील चौधरी बीए पास नहीं है उन्होंने द्वितीय वर्ष के बाद आगे पढ़ाई नहीं की है ।
सुनील की चल अचल संपत्ति ₹188758 रुपए है जबकि उनकी पत्नी के पास 2535950 की संपत्ति है साथ ही 15 लाख के गहने है । सुनील चौधरी 16 करोड ₹900000 की जमीन जायजाद के मालिक है इसके अलावा सुनील पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार मुकदमे दर्ज है
पक्ष : सुनील के पक्ष के लोगों के अनुसार सुनील मिलनसार हैं गांव के लोगों की मदद करते हैं बीते 10 सालों से लगातार समाजवादी पार्टी की राजनीति कर रहे हैं हालांकि वह सफल नहीं हो सके हैं लेकिन इस बार उनको पूरी उम्मीद है । गांव के अलावा उनकी पार्टी का शहरी जनता से जुड़ाव उनको जीत दिलाएगा
विपक्ष : सुनील के विरोधियों का कहना है कि सुनील की शैक्षिक योग्यता भी उन्हें बाकी प्रत्याशियों के समक्ष कमजोर साबित करती है नोएडा एक औद्योगिक शहर है जहां अधिकांश जनता ग्रेजुएट से ऊपर है ऐसे में जनता हमेशा उनका साथ छोड़ देती है इस बार भी जनता शिक्षित वयक्ति को ही वोट करेगी
राजनैतिक माहोल : नोएडा का राजनीतिक माहौल हमेशा भाजपा के पक्ष में रहा है शहरी मतदाता बीते 12 सालों में डॉक्टर महेश शर्मा के नाम पर भाजपा से जुड़ा रहा है इसलिए प्रत्याशी कोई भी हो जीत भाजपा की रही है इस बार के चुनाव में एक बार फिर सुनील चौधरी अपने विरोधियों को मात देकर टिकट लेकर आए हैं समाजवादी पार्टी में इस बार चर्चा थी कि पार्टी किसी ब्राह्मण या वैश्य चेहरे को प्रमुखता देगी लेकिन आखिर में पार्टी ने अपने पुराने भरोसेमंद साथी पर विश्वास जताया ऐसे में नोएडा के अब तक के राजनीतिक समीकरण में फिलहाल सुनील मुकाबले में दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ेंगे ।
#विज्ञापन #NCRKhabar#दादरीविधानसभा @annukhan78 pic.twitter.com/pABlwNm9n0
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) January 17, 2022