नोएडा में आज कुल 14 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की पुष्टि की गई है प्रशासन से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया तक 235 लोगों को ठीक किया जा चुका है और आज तक कुल 359 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
आज हुए कोरोना संक्रमित लोगों में 10 लोग सेक्टर 16A स्थित निजी कंपनी के कर्मचारी हैं जिनमें 9 गौतम बुध नगर जिले से संबंधित हैं और एक मरीज दिल्ली से क्रॉस नोटिफाइड है
इसके अलावा पांच मरीज जिले के विभिन्न हिस्सों से चिन्हित किए गए हैं जिनमें सेक्टर 105 नोएडा से 55 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 12 नोएडा से 63 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 5 नोएडा से 11 वर्षीय किशोर, सेक्टर 36 नोएडा से 68 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला एवं सलारपुर से 24 वर्षीय युवक हैं