एनसीआर खबर डेस्क I कैबिनेट मंत्री डा महेश शर्मा एक बार फिर से गौतम बुध नगर से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे इसकी घोषणा आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी I इसी के साथ कई दिनों से चल रही अटकलों का भी अंत हो गया है I डा महेश शर्मा को टिकट मिलने के साथ ही विरोधियो के प्रचार की भी हवा निकल गयी है
इसी के साथ गौतम बुध नगर में फिर से साबित हो गया है की डा महेश शर्मा अकेले ऐसे राजनेता है जिन पर विरोध से फर्क नहीं पड़ता है I अब मुकाबला डा महेश शर्मा , सपा -बसपा महागठबंधन के सतवीर नागर और कांग्रेस के डा अरविन्द सिंह चौहान के बीच होगा I जातीय समीकरणों को देखते हुए किसका पलड़ा भारी होगा ये २३ मई को पता चलेगा