नुपुर शर्मा के समर्थन में भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष के प्रदर्शन की घोषणा से नोएडा प्रशासन अलर्ट, मुलाकात कर प्रदर्शन को कराया स्थगित

नूपुर शर्मा प्रकरण में अब लगातार लोग समर्थन में आकर खड़े हो रहे हैं । लोगों का कहना है कि वह नूपुर नूपुर शर्मा के कहे का समर्थन नहीं करते लेकिन जिस तरीके से एक हिंदू महिला के सर काटने जैसी बातों को कहा जा रहा है उसका समर्थन भारतीय संस्कृति नहीं करती है ऐसे में जो भी लोग इस तरीके के विरोध कर रहे हैं उसकी निंदा और विरोध किया जाना चाहिए इसी कड़ी में भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने शुक्रवार रात को एक मूर्ति चौक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में रविवार 10:00 बजे प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी
आपको बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक चैनल पर परिचर्चा के दौरान दूसरे वक्त तस्लीम रहमानी के उकसाने के बाद विवादित बयान के चलते देशभर में एक समुदाय के लोग उनका विरोध कर रहे थे जिसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में जगह-जगह समुदाय विशेष के लोगों ने दंगा भी किया और नूपुर शर्मा को फांसी देने की बातें की जिसकी प्रतिक्रिया तमाम हिंदू समाज में हुई है और इसके बाद ही रवि भदौरिया ने उनके समर्थन में प्रदर्शन की बात की ।

रवि ने ट्वीट में लिखा कि
मैं रवि भदौरिया,
अकेला, रविवार सुबह 10 बजे एकमूर्ति चौक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर खड़ा होकर अपनी बहन नूपुर शर्मा के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करूँगा।
क्या आप मेरे साथ हैं??
“नूपुर शर्मा के सम्मान में, हिन्दू आ गया मैदान में”…

इस घोषणा के बाद रवि भदोरिया के समर्थन में लोगों ने रवि भदौरिया को समर्थन देना शुरू कर दिया और रविवार को 10:00 बजे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने के वादे करने शुरू कर दिए जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने रवि भदौरिया को धारा 144 लगे होने के कारण से किसी भी कार्यक्रम की अनुमति ना होने की बात कही
रवि भदोरिया ने एनसीआर खबर को बताया कि वह आज सुबह अपने इस प्रदर्शन के लिए बिसरख थाने में एसएचओ उमेश कुमार सिंह से मिले और कल रविवार के कार्यक्रम के लिए परमिशन मांगी लेकिन प्रशासन के अनुमति ना देने और उनके आग्रह पर वह इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर रहे हैं

वही इस मामले पर एसीपी योगेंद्र सिंह ने एनसीआर खबर को बताया की 30 जून तक गौतम बुध नगर क्षेत्र में धारा 144 लगी है जिसके चलते किसी भी प्रकार की धार्मिक या राजनैतिक प्रदर्शन रैली को अनुमति नहीं है । भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया आज सुबह बिसरख थाने में रविवार 10:00 बजे एक मूर्ति चौक पर एक प्रदर्शन के लिए परमिशन लेने आए थे जिसको थाना अध्यक्ष ने मना कर दिया है ।